उधम सर्वधर्म समभाव प्रतीक
राम मोहम्मद सिंह नाम किया
बचपन मे ही हुए थे अनाथ ये
जीवन आजादी के नाम किया
केवल उन्नीस साल के थे युवा
जब जलियाँवाला में कांड हुआ
प्रतिज्ञा जनरल डायर हत्या की
जब घटना से साक्षात्कार हुआ
उधम पहुँचे लंदन उसको मारने
उचित समय का इंतज़ार किया
एशियन सोसाइटी की बैठक में
डायर को गोलियों से भून दिया
आज उधम की पुण्यतिथि पर
हम सब मिलकर शीश नवाए
आओ याद करे उनकी कुर्बानी
शहादत पर श्रद्धा पुष्प चढ़ाए