सफाईकर्मी लॉकडाउन के योद्धा
आओ इन का सम्मान करें
हम सब मिलकर इनके कामो का
जोरदार गुणगान करें
कल्पना करो यदि ये हो घर मे
तो देश की क्या हालत हो
ये ही मिलकर कूड़े करकट का
भलीभांति समाधान करें
एक तरफ तो कोरोना का संकट
दूजी और गंदगी के ढ़ेर
बाकी लोगो की तरह ये भी गर
अपने घर मे आराम करें
अपने परिवार को छोड़ सभी ये
फ़र्ज़ को बखूबी निभा रहे
गांव गांव और शहर शहर को
स्वच्छ बनाने का काम करें
संकट समय मे देश ऋणी इनका
जनता भी नतमस्तक है
कोरोना हराने में अहम योगदान
आओ इन्हें सलाम करें