10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया
देख जिसे हर बच्चा बच्चा मुस्काया
माता पिता और अध्यापक भी खुश
बच्चो ने उनका आज नाम चमकाया
सब बच्चो को आज बहुत है बधाई
ख़ुद खाओ सबको खिलाओ मिठाई
आज सबके लिये दिन है उत्सव का
साल की मेहनत का नतीजा आया
बच्चे बिल्कुल भी ना आज घबराए
यदि मन मुताबिक नम्बर नही आए
विज्ञान ने अपनी खोज में अब तक
नंबरों से दिमाग का संबंध ना पाया
ख़ूब लगन और मेहनत से है पढ़ना
कामयाबी संग अच्छा इंसान बनना
अपनी संतति पे नाज़ है भारत को
तुम्हारे कारण देश आगे बढ़ पाया