आओ आज अमीरी का जाने हम विज्ञान
क्या रहस्य इस के पीछे ले ले थोड़ा ज्ञान
भरपूर खजाना छिपा यहाँ प्रकृति के पास
जो चाहोगे वही मिलेगा ना हो कोई उदास
बस पूरे विश्वास से हमे उसे बुलाना होगा
लगन व मेहनत से फिर उसे सजाना होगा
हर समय लक्ष्य को हमे देखते जाना होगा
अपने सपनो को अब हकीकत बनाना होगा
मन शरीर आत्मा का एक ओर होगा ध्यान
कामयाबी भी हमे मिलेगी होंगे हम धनवान
साइंस ऑफ गेटिंग रिच देती गरीबी को मात
अमीर बनना चाहते तो मानो वालेस की बात
-डॉ मुकेश अग्रवाल