सुसाइड इस द लास्ट ऑप्शन
समझाने वाला समझ ना पाया
सुशांत सिंह सा अभिनेता खुद
खुदकुशी के ही चंगुल में आया
माँ की मौत का सदमा सर था
मैनेजर सुसाइड का असर था
कैसा था वो मानसिक दवाब
जो उस के दिल मे पसरा था
चमक दमक के पीछे छिपी
दुनिया अकेलेपन की गजब
बाहर से दिखती है चकाचौंध
अंदर से खोखली है ये अजब
एम एस धोनी से मिली ख्याति
छिछोरे में फिर लोहा मनवाया
34 साल के इस अभिनेता ने
अपना हर रोल खूब निभाया
पर असल जीवन में राजपूत
निभा ना पाया अपना किरदार
समय से पहले खुद ही तोड़ दी
उसने अपने जीवन की पतवार||