सेपियन्स

सेपियन्स में है मानवजाति

का अब तक का इतिहास

युवाल नोवा हरारी की बुक

जगाती एक नव जिज्ञास ।

 

पच्चीस लाख साल पहले

आदिमानव अस्तित्व में आए

आस्ट्रेलोपिथिक्स नाम था

ये प्राणी थे ऐप कहलाए ।

 

तीन लाख साल पहले यूरोप में

नैडरथैल्स का उदय हुआ

इरेकटस जन्में एशिया में

सोलेऐ‌‌सिस जावा में हुआ ।

 

सबसे बुद्धिमान प्रजाति

पूर्वी अफ्रीका में पैदा हुई

नाम था इनका होमो सेपियंस

पूर्वजों से जो विकसित हुई ।

 

सत्तर हजार साल पहले आज से

संज्ञानात्मक क्रांति का उदय हुआ

छोटे दांत और आंत के साथ

बड़े दिमाग का उदय हुआ

 

विशाल जीव-जंतुओं को डराना

आग द्वारा ही संभव हुआ

हथियारों के द्वारा सेपियन्स

फ़ूड चेन का बादशाह हुआ ।

 

बढ़ती आबादी घटते भोजन से

सेपियंस का स्थानान्तरण हुआ

पहले यूरोप और एशिया में फैले

अमेरिका आस्ट्रेलिया गमन हुआ ।

 

सेपियंस के यहाँ आने से

बड़े जीवों का क्षरण हुआ

अन्य मानव प्रजातियों का भी

इन महाद्वीपों में मरण हुआ ।

 

बड़े समूहों में रहने लगे ये

कृषि क्रांति का उदय हुआ

बारह हजार साल पहले

फसलों का बोना शुरु हुआ ।

 

यूरोप में गेहूं एशिया में चावल

अफ्रीका में बाजरा शुरू हुआ

उत्तरी अमेरिका में मक्का का

दक्षिण में आलू था पैदा हुआ ।

 

घुमंतु प्रवृत्ति को छोडा जब

तब किसानों का उदय हुआ

भाषा ज्ञान से फिर इनका

पूरा जीवन परिवर्तित हुआ ।

 

धर्म और मुद्रा के चलन से

जीवन बहुत संगठित हुआ

बड़े समूहों के संचालन को

राजा राज्यों का उदय हुआ ।

 

लड़ाईयां लडी गई थी तब

सेनाओं का भी उद्भव हुआ

साम्राज्यवाद की होड़ लगी

उपनिवेशों का उदय हुआ ।

 

विभिन्न देवों की कल्पना से

कई धर्मों का उदय हुआ

इन धार्मिक मान्यताओं से

सेपियंस था विभाजित हुआ ।

 

धर्मों के अलावा भी अन्य

वादों में ये उलझता रहा

पूंजी, साम्य और राष्ट्रवाद से

वो था फिर प्रभावित हुआ ।

 

सोहलवीं शताब्दी में यूरोप में

वैज्ञानिक क्रांति का उदय हुआ

नई-नवीन खोजों से दुनिया मे

एक नव जीवन उदित हुआ ।

 

पहले लकड़ी फिर कोयला

स्टीम इंजन का उदय हुआ

लाखों औद्योगिक इकाइयों से

विभिन्न सामान उत्पन्न हुआ ।

 

संयुक्त परिवार श्रृंखला टूटी

परिवारों का विभाजन हुआ

ग्राहकवाद के छा जाने से

एकल परिवारों का उदय हुआ ।

 

आग ने हमे शक्ति थी दी

वार्तालाप ने सहयोग किया

धन ने एक दूजे में भरोसा

कृषि ने हमे स्थायित्व दिया ।

 

अंतर्विरोधों ने संस्कृतियां दी

विज्ञान से तकनीक उदित हुआ

इस तरह से हमारी धरती पर

सेपियंस का राज्य कायम हुआ ।

 

 

डॉ मुकेश अग्रवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *