साड़ी उम्र सेवा कर के,सेवानिवृत हो रहे है,
आज हमारे दो साथी,हम से जुदा हो रहे है !!
ईश्वर और भगवान् हमेशा,सब को रिटायर करते है,
यह अजीब सयोग है, आज खुद ही रिटायर हो रहे है !!
आप लोगो का प्यार हमेशा हम लोगो को याद आएगा,
आप की प्रेरणा रहे, ये काफिला बढता जायेगा !!
हम सब को यही हुआ है, आगे बड़े और फूले फले,
हम आप के साथ है,जब तक ये जीवन रहे !!