Add Your Heading Text Here

तेरा मेरा झूठ है सब झूठी है मोह माया

राम नाम एक सत झूठी माटी की काया

 

बुरा जो ढूंढन चला कोई हाथ ना आया

जब अपने अंदर देखा उसे वही पे पाया

 

जानी सारी दुनिया अपना पता ना पाया

जंगल जंगल घूम लौट के घर को आया

 

पद पैसे प्रतिष्ठा के जाल में खुद को पाया

परमात्मा जब छोड़ा पदार्थ ही हाथ आया

 

आज वो दिन आया जब बहुत पछताया

व्यर्थ थी ये दौड़ सारी हीरा जन्म गंवाया

 

डॉ मुकेश अग्रवाल