नल है तो पानी नहीं है
काम नहीं करते पर handpump कई है
कारखाना है बिजली नहीं है
सारी situation वहीँ की वहीँ है
यात्री है पर ticket नहीं है
ticket है तो train नहीं है
है तो है late
खड़े हो कर करो wait
अस्पताल है तो bed नहीं है
है तो खाली नहीं है
शिकायत है सुनने वाली नहीं होती
सुनने वाली है तो सुनवाई नहीं होती
स्कूल है admission नहीं होता
हो गया तो है बहुत दाखिला
नौकरी है,पर नहीं मिली
जिसे मिली वो करता है दिल्लगी
काम नहीं करता सोता है
मेरे देश में यही सब कुछ होता है
सब कुछ होते हुए भी
कुछ नहीं होता है