2020 में कोरोना मानव से 20 20 खेल रहा है
देखते है कौन जीतेगा अभी तो मैच चल रहा है
पहले भी इस तरह के मैच बहुत खेले जा चुके
ऐसे वायरसों को नाजाने कितनी बार हरा चुके
वायरस की ताकत ये खुद मे बदलाव है करता
छोटा इतना होता की ये आंखों से नही दिखता
पर मानव के हौंसलो के आगे कब कोई टिका है
जो चाहा इसने पैदा किया जो चाहा वो मिला है
कोरोना वायरस को भी हम बहुत जल्द हराएंगे
2020 का अदृश्य मैच भी अपने नाम कराएंगे