5 AM Club The Book

सुबह सवेरे जल्दी उठकर दिन को सफल बनाएं
उत्साह उमंग और ऊर्जा से आओ हम भर जाएं।

व्यवसायी और कलाकार को अरबपति समझाए
सफल वही व्यक्ति होता है जो 5 बजे जग जाए।

दिमाग सृजनात्मक होता तब नए विचार है आए
लिमिटेड बैंडविड्थ इस की सुबह में नही सताए।

नई स्किल डिवैल्प करे डिस्ट्रैक्शन को हटाए
दिनको छोटे हिस्सो में बांटे खुद से पंजा लड़ाए।

चार चीज़ो पर काम करे वो ही इतिहास बनाए
हार्ट, हेल्थ, माइंडसेट के साथ सोलसेट भुनाए।

तीन हिस्सों में बांटे घंटे को कुछ ऐसे नियम बनाए
20 20 मिनट व्यायाम, ध्यान व सीखने में बिताए।

रात आठ बजे के बाद टीवी और नेट नजर ना आए
सुबह 5 बजे उठना है तो रात 10 बजे तक सो जाए।

रोबिन शर्मा की 5 AM Club पुस्तक हमे ये सिखाए
सफलता चाहते हो यदि तो इन आदतों को अपनाए।।

– डॉ मुकेश अग्रवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *