—————————–
जीवन का उद्देश्य क्या
पहले इसको जाने हम
क्या मेरे मन की तङप
आओ इसे पहचाने हम
आओ खोजे क्या है हम
क्यो धरती पर आए है
किस खातिर जन्म हुआ
क्यों ईश्वर ने बनाए हैं
एक बार ये जान लिया तो
फिर जीने का अलग मजा
ख़ुद को ना पहचाना तो
जीवन है एक भारी सज़ा
हर प्राणी का काम नियत
एक निश्चित जिम्मेदारी है
जो उसको पूरी है करनी
जो उसको ही निभानी है
प्रकति की इस सृष्टि में
हर बात का एक मतलब है
यूँ ही नही होता है कुछ भी
छुपा भीतर एक कारण है
सारी शक्ति लगादो जानो
क्यो मुझे गया बनाया है
क्या काम मुझसे है लेना
क्या मेरे जिम्मे आया है
फिर जुट जाओ पूरा करने
ना दिन देखों नाही तुम रात
जनून ऐसा तुम में हो फिर
लक्ष्य रहे हर दम तेरे साथ
तुझसे मेरा दावा है आज
जीवन सफल हो जाएगा
जब अपना तुझे होगा पता
जीने का मज़ा तब आएगा