दीवाली से पहले दीवाली
आज सारा देश मनाएगा
हर भारतवासी अपने घर
घी के पांच दिये जलाएगा
क्योंना हो दिन उत्सव का
क्यों ना हो आज दीवाली
अयोध्या में श्रीराम मंदिर
का शिलान्यास हो जाएगा
बहुत लंबे इंतजार के बाद
ख़ुशी का ये पल आएगा
बरसो की इच्छा पूर्ण होगी
रामलला घर को आएगा
अयोध्या सजी दुल्हन सी
तैयार राम के स्वागत को
रावण पर विजय उपरांत
राम का काफिला आएगा
दीवाली से पहले दीवाली
आज सारा देश मनाएगा
हर भारतवासी अपने घर
घी के पांच दिये जलाएगा
डॉ मुकेश अग्रवाल