बहुत बधाई हो माता पिता

जिनके कारण दुनिया मे आए

आज उनका परिणय दिवस

बहुत बधाई हो माता पिता

आप दोनों को मंगल दिवस

आज के दिन 47 साल पहले

आप दोनों का हुआ मिलन

फूल बरसाए थे चंदा तारो ने

जब हरि उषा का हुआ लगन

जीवन के इस सुंदर उपवन में

समय से फिर चार फूल खिले

मुकेश पूनम अमित और नेहा

बच्चो के रूप में आपको मिले

अपने सारे दायित्वों को मिल

आप दोनों ने बखूबी निभाया

बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर

संस्कारित व काबिल बनाया

राजेश व शोभित दामादों से

बगीचा मस्त रंगों से भर गया

अनुराधा दिव्या सी बहुए पा

मधुबन आप का खिल गया

अमीषा व भव्या को दोहती

अमन को दोहता रूपमें पाया

अवनि आस्था आयरा पोतियां

और सत्यम पोता बन आया

धार्मिक समाजिक कामो से

समाज मे एक मुकाम बनाया

बढ़ाया काम पूर्वजों का अपने

फिर शहर में ख़ूब नाम कमाया

आज शादी की वर्षगांठ पर

आप दोनों को ढ़ेरो बधाई

फ़ुरसत में बैठ भगवान ने ये

क्या ख़ूब सुंदर जोड़ी बनाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *