आजसे लॉकडाउन2 का भारत मे आगाज़ हुआ
प्रधानमंत्री जी ने इसे आगे 3 मई तक बढ़ा दिया
पूरी दुनिया मे कोरोना संकट है तेजी से फैल रहा
सोशल डिस्टेंसिन्ग ही केवल इस का इलाज रहा
समय पर निर्णय लेने से ठीक हमारी स्थिति रही
चूक जाते अगर हम थोड़ा होता हमारा हश्र वही
मुख्यमंत्रियों से बातकर मोदीजी ने फैसला लिया
देश रहे सुरक्षित इसलिए लॉकडाउन बढ़ा दिया
हम सब जिम्मेदार नागरिक अपना फ़र्ज निभाए
लॉकडाउन 2 को सफल बना कोरोना को भगाए